Uncategorizedअंतरराष्ट्रीयदेश

यहाँ हुई हैरान करने वाली घटना: सड़क पर नशे में धुत लेटे व्यक्ति के ऊपर चढ़ी SUV, वीडियो शामिल

हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां भूतेश्वर मंदिर के पास सड़क पर लेटे एक व्यक्ति के ऊपर तेज रफ्तार SUV कार चढ़ा दी गई। हादसा इतना खतरनाक था कि देखने वालों की सांसें थम गईं। गनीमत रही कि व्यक्ति की जान बच गई, हालांकि उसे गंभीर चोटें आई हैं।

 

 

सड़क पर लेटा था शख्स, अचानक चढ़ गई कार

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन

जानकारी के मुताबिक, नशे की हालत में एक व्यक्ति सड़क पर ही लेटा हुआ था। आसपास के लोग उसे देख हैरान थे और कई ने उसे उठाने की कोशिश भी की, लेकिन वह बेहोशी की हालत में वहीं पड़ा रहा। तभी अचानक एक SUV कार वहां से गुज़री और सीधे उस व्यक्ति के ऊपर चढ़ गई।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने किए उपनिरीक्षकों के बंपर तबादले

 

 

 

वीडियो वायरल, कार ड्राइवर फरार

इस हादसे का वीडियो राहगीरों ने मौके पर ही रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वीडियो देखने के बाद लोग कार ड्राइवर की जमकर निंदा कर रहे हैं और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हेल्थ- अगर आप भी गैस-एसिडिटी से परेशान रहते हैं, तो खाने के साथ अपना लें ये आदत, हमेशा दुरुस्त रहेगा आपका डाइजेशन

 

 

गंभीर रूप से घायल, पुलिस जांच में जुटी

हादसे में घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे लेटाकर प्राथमिक इलाज कराया और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस वीडियो फुटेज की मदद से फरार SUV ड्राइवर की तलाश कर रही है।