स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिंदुखत्ता में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ चलाया अभियान, एक क्लीनिक का चालान कर किया सीज
लालकुआं न्यूज़- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिंदुखत्ता में झोलाछापो के खिलाफ अभियान चलाया। शुक्रवार को टीम ने पुराना बिंदुखेड़ा क्षेत्र में बिना दस्तावेजों के चल रहे झोलाछाप के क्लीनिक को सीज कर दिया और कथित चिकित्सक का चालान कर चार दिन के भीतर सीएमओ कार्यालय में पेश होने के निर्देश दिए हैं।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्वेता भंडारी के निर्देश पर वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम गठित की गई। डॉ. लव पांडे के नेतृत्व में टीम बिंदुखेड़ा में पहुंची। यहां रामप्रसाद नामक व्यक्ति के क्लीनिक में मरीजों की भीड़ को देख टीम चकित रह गई।
डॉ. लव पांडे ने बताया कि रामप्रसाद के पास क्लीनिक से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं मिला। इस पर टीम ने क्लीनिक को सीज कर चिकित्सक का 500 रुपये का चालान कर दिया और चार दिन के भीतर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय नैनीताल में अपने वैध प्रपत्रों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से छापा मारने की सूचना पर क्षेत्र के सभी क्लीनिक संचालक गायब हो गए। इसके चलते टीम को अभियान रोकना पड़ा।
टीम में मोटाहल्दू पीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. केएम गुप्ता, डॉ. रिया शुक्ला आदि शामिल रहे।