उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ छापामारी के लिए पहुंची आबकारी की टीम, तो बच्चों ने खोली अपनी ही मां की पोल, देखते रह गए शराब का जखीरा

  • आबकारी विभाग ने लामाचौड़ स्थित एक घर में मारा छापा
  • बेड के अंदर से 67 पव्वे देसी शराब व 75 पाउच कच्ची शराब बरामद

हल्द्वानी न्यूज़- निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही आबकारी विभाग की टीम ने छापामारी अभियान तेज कर दिया है। शुक्रवार को आबकारी टीम ने लामाचौड़ में घर में छापा मारा। इस दौरान बच्चों ने टीम को बता दिया कि उनकी मां शराब बेचती है और शराब को बेड के अंदर छिपाकर रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतियोगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों का उत्साह वर्धन के साथ प्रतिभा निखरती है- अजय भट्ट

 

टीम ने बच्चों के बताने पर बेड खोला तो होश उड़ गए। बेड में अलग रैक बनाकर देसी व कच्ची शराब के पाउच छिपाए थे। टीम ने कार्रवाई पूरी होने के बाद बच्चों को टॉफी खिलाई और आरोपित को गिरफ्तार कर लौट आई।

 

आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि डीएम व जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब की ब्रिकी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को टीम ने लामाचौड़ में चंद्र किरण नाम की महिला के घर में शराब तस्करी की सूचना पर छापा मारा। पूरे घर की तलाशी लेने पर शराब नहीं मिली।

यह भी पढ़ें 👉  बिन्दुखत्ता में गेहूं की फसल पर लगी आग, मौके पर मची अफरा तफरी, देखे वीडियो

 

मगर बच्चों ने टीम को बता दिया कि मां शराब बेचती है। बेड के अंदर शराब छिपाकर रखी गई है। बेड खोलने पर 67 पव्वे देसी शराब व 75 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई। आबकारी टीम ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह घर पर ही लोगों को शराब बेचती है।

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस कॉलेज में एबीवीपी ने छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी के नेतृत्व में किया कीटनाशक दावा का छिड़काव

 

उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट में प्राथमिकी कर ली गई है। टीम में आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बिष्ट, उप आबकारी निरीक्षक कैलाश चंद्र जोशी, संजय कुमार, आनंद डोसाद, पीआरडी जवान धीरेंद्र कुमार, विनोद कुमार मौजूद रहे।