उत्तराखंड- विजिलेंस की टीम ने इस अधिकारी को 8 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
उत्तराखंड न्यूज़: हरिद्वार जिले में विजिलेंस की बड़ी कार्यवाही। हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली में तैनात दरोगा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था की एक बार फिर विजिलेंस की बड़ी कार्यवाही में हरिद्वार जनपद के रुड़की में सोमवार को विजिलेंस की टीम ने सीओ चकबंदी के दफ्तर में छापा मारा। इस दौरान टीम ने सीओ के पेशकार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि पेशकार ने एक ग्रामीण से उसका काम करने के लिए 8 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने विजिलेंस से की थी। शिकायत पर विजिलेंस ने शाम करीब साढ़े चार बजे पेशकार राजेंद्र चौहान को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की कार्यवाही से चकबंदी कार्यालय के बाहर वकीलों और अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई।
आज ट्रैप किया विजिलेंस ने: राजेंद्र सिंह चौहान पुत्र स्व0 श्री गुलाब सिंह नि0 सहसा तह0 चकराता जि0 देहरादून हाल किरायेदार कृष्णा नगर गली न0 16 गंगनहर, रुड़की।
.: पेशकार , चकबंदी अधिकारी चतुर्थ,रुड़की : उत्कोच ( रिश्वत)धनराशि – 10 हजार