उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड की और बढ़ रहा बड़े भूकंप का खतरा, रिसर्च में सामने आई ये वजह, पढ़े पूरी खबर

नेपाल में शुक्रवार रात आया भूकंप उत्तराखंड की ओर बढ़ रहे खतरे का संकेत हो सकता है। पिछले कई भूकंपों का केंद्र नेपाल रहा पर यहां लगातार पश्चिम की ओर खिसक रहा है। अब तक के अध्ययन के मुताबिक आने वाले कुछ वक्त में उत्तराखंड में भूकंप आना तय है। इसकी तीव्रता भी अधिक हो सकती है। आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक प्रो0 जावेद मलिक ने इस पर चिंता जताते हुए इस पर गहन अध्ययन करना जरूरी बताया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ लिव इन में रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेहरमी से की हत्या, हत्या के बाद सूटकेस में शव को रखकर जंगल में ऐसे लगाया ठिकाने

भूकंप प्रभावित क्षेत्र कच्छ, अंडमान और उत्तराखंड में लंबे समय से अध्ययन कर रहे प्रोफेसर मलिक ने बताया कि अक्टूबर 2023 में भूकंप के झटके कानपुर में अधिक महसूस नहीं हुए थे। उसका केंद्र हिमालयन क्षेत्र था। इस बार तराई का क्षेत्र केंद्र बना जो चिंता का विषय है। उत्तराखंड में भूकंप आना तय है। लेकिन इसकी तीव्रता क्या होगी और कब आएगा यह कहना मुश्किल है और साथ ही भूकंप का केंद्र भी बदल सकता है। गंगा के किनारे और तराई वाले क्षेत्रों में खतरा अधिक होगा। शुक्रवार देर रात आए झटकों के बाद एक बार फिर अध्ययन और तैयारी करना जरूरी है।

यह भी पढ़ें 👉  दूध एवं दुग्ध पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर कार्मिकों की आयोजित तीन दिवसीय फूड सेफ्टी ट्रेनिग का शुभारम्भ

जोन- 5 में होने से अधिक खतरा

प्रोफेसर मलिक ने बताया कि भूकंप को देखते हुए 5 ज़ोन बनाए गए हैं। जोन 5 सबसे अधिक खतरनाक है। जोन पांच में अंडमान उत्तराखंड समेत हिमालयी क्षेत्र है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(बड़ी खबर) यहाँ अफसरों के निर्देशों की अवहेलना करने पर इस जिले के ADO के ऊपर हुई कार्यवाही, हुए सस्पेंड

उत्तराखंड में आ चुके हैं भयावह भूकंप

प्रोफेसर मलिक ने बताया कि उत्तराखंड में खतरा बढ़ा है। यहां पहले भी दो बार भयावह भूकंप तबाही मचा चुका है। वर्ष 1505 और 1803 में तीव्र भूकंप के साक्ष्य मिले हैं। 1505 में आए भूकंप का उल्लेख इतिहास में है और 1803 के भूकंप का असर दिल्ली, एनसीआर और मथुरा तक हुआ था। इन भूकंप में काफी नुकसान हुआ था।