उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

यहाँ हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर, पुत्र की मौत वही पिता गंभीर रूप से घायल।

उधम सिंह नगर न्यूज़- उधम सिंह जिले के जसपुर में एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पुत्र की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।

थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव सीरवासुचंद निवासी आशीष चौहान के बेटे वंश के साथ वादीगढ़ में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात एक बजे दोनों बाइक से घर को जा रहे थे। गांव मानियावाला से सटी बनेली नदी के समीप बाइक सवार पहुंचते ही थे कि अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के चलते वंश (15) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - पति की हत्या कर प्रेमी संग भागने की थी साजिश, पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को किया गिरफ्तार, जाने पूरा मामला

एसएसआई आशीष तोमर ने शव कब्जे में लेने के बाद मृतक के पिता आशीष को घायलावस्था में सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया। वहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कांग्रेस इन दो सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने में पिछड़ी, जानिए कहां फंसा है पेंच

वही थानाध्यक्ष हंबीर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वंश स्थानीय जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल कक्षा सात का छात्र था। शनिवार को स्कूल परिवार ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, जंगल के बीच चल रहे अवैध कैसीनो का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार