उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,मौसममौसम

उत्तराखंड में 1 फरवरी से मौसम मारेगा पलटी! पहाड़ी इलाकों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरा बढ़ाएगा टेंशन

उत्तराखंड में मौसम इन दिनों शुष्क बना हुआ है, लेकिन सुबह और शाम शाम के वक्त सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। प्रदेश में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में पिछले कई दिनों से खिली धूप देखने को मिल रही है।

मगर हवाओं की वजह से ठंड का एहसास हो रहा है।

1 फरवरी से बदलेगा मौसम

मौसम विभग के अनुसार, देहरादून समेत कई इलाकों में सुबह-शाम के वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अगले दो दिन मौसम शुष्क रहने वाला है। देहरादून समेत अन्य मैदानी इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल रहा है। 1 फरवरी को पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस ने 15 बैंकट हॉल संचालकों को जारी किया नोटिस

आसमान छाएंगे बादल

पिछले दो दिनों से मौसम शुष्क रहने के बाद भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और लगातार सर्द हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड बढ़ गई है और ठिठुरन बरकरार है। इतना ही नहीं, सुबह और शाम के वक्त हाड़ कंपाने वाली ठंड ने लोगों को फिर से परेशान करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -( बड़ी खबर) अग्रिम आदेशों तक आज से गौला नदी के निकासी गेट हुए बंद।

कोहरा बढ़ाएगा लोगों की परेशानी

IMD की रिपोर्ट के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा। अगले कुछ दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। मौसम विज्ञान के अनुसार आज देहरादून समेत अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहने वाला है। पहाड़ों में पाला और मैदानी इलाकों में कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ाने वाला है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहाँ विजिलेंस की टीम ने एक और भ्रष्ट पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, अब जाएगा जेल