उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

बिंदुखत्ता को एफआरए के तहत राजस्व गांव बनाने की चौथे चरण की कार्यवाही हुई पूर्ण, वन अधिकार समिति ने भारी-भरकम पत्रावली तैयार कर एसडीएम को सौंपी, पढ़े पूरी खबर।

लालकुआं न्यूज़- एफआरए के तहत बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाने की प्रक्रिया के तहत वन अधिकार समिति ने 539 पृष्ठो की पत्रावली तैयार कर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट के समक्ष एसडीएम हल्द्वानी को सौंपी।


नगर पंचायत लालकुआं के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाए जाने की प्रक्रिया में वन अधिकार समिति द्वारा 539 पृष्ठों की पत्रावली तैयार कर उपखण्ड स्तरीय वन अधिकार समिति के अध्यक्ष उप जिलाधिकारी हल्द्वानी को सौंपी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने बताया कि सर्वप्रथम जागरूकता शिविर, फिर वन अधिकार समिति का गठन, ग्राम स्तरीय सर्वे के बाद आज चौथे चरण में उपखण्ड स्तरीय समिति को प्रस्ताव सौंपने की कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां परिजनों ने मोबाइल नहीं दिलाया, तो नौवीं कक्षा की छात्रा ने दी जान

वही विधायक द्वारा अवगत कराया की जल्द ही अगले चरण की प्रक्रिया भी पूर्ण कर बिन्दुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाया जायेगा। जो लोग एफआरए के तहत चल रही इस प्रक्रिया में कुछ शंकाएं पैदा कर रहे हैं उनसे एक बार एफआरए का अध्ययन करने की अपील की गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- रामनगर में बड़ा हादसा; चक्कर आने पर चालक ने ब्रेक लगाया, यात्रियों से भरी बस पेड़ से जा टकराई


वही उप जिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने कहा कि अगले चरण में राजस्व, वन विभाग, ग्राम पंचायत आदि की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम स्तरीय समिति द्वारा दिए गए प्रस्ताव के अनुसार सभी तथ्यों के परीक्षण हेतु सर्वे किया जाएगा। जो भी कमियां पाई जाएंगी उन्हें पूर्ण कर प्रस्ताव राजस्व ग्राम की स्वीकृति हेतु जिला स्तरीय वन अधिकार समिति को प्रेषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में जेसीबी मशीनों से किए गए अवैध खनन के बाद वन विभाग ने 2 वन कर्मियों का किया स्थानांतरण, खेत स्वामियों के खिलाफ भी की गई कार्यवाही फरार दूसरी जेसीबी की तलाश जारी


इस अवसर पर तहसीलदार सचिन कुमार, गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी, वन अधिकार समिति के अध्यक्ष अर्जुन नाथ गोस्वामी, सचिव कुन्दन चुफाल, सदस्य भुवन भट्ट, उमेश भट्ट, गोविन्द बोरा, नन्दन बोरा, कविराज धामी, पप्पू कोश्यारी, हरेंद्र बिष्ट, चंचल सिंह, विनीता रोंकाली, मनोज बसनायत, ममता टोलिया, सुरेश पाण्डेय, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जगदीश पंत, मिथुन बोरा, श्याम सिंह, राम सिंह पपोला, चन्द्र सिंह दानू, दीपक जोशी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।