उत्तराखण्ड

युवा समाजसेवी पीयूष जोशी की मेहनत लाई रंग सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र का हुआ हस्तांतरण

हल्दूचौड़– जहाँ एक और केंद्र सरकार और राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर होने के दावे लगातार कर रही है वही दूसरी और लालकुआ में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई है । आलम यहां तक है कि मोटाहल्दू स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर लालकुआं स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी मरीजों की आए दिन बढ़ती संख्या व इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण मरीजो को सही इलाज नहीं हो पाता है।
इसी को देखते हुए हल्दूचौड़ सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र की स्थापना 2014 में कई गयी थी ,परंतु 2022 भी खत्म होने को है अस्पताल का निर्माण तो पूर्ण था परंतु विभाग को कार्यदायी संस्था ब्रीडकुल से हस्तांतरित नही हो पा रहा था ।
जब इसकीं खबर हल्दूचौड़ निवासी समाजसेवी पीयूष जोशी को लगी तो उन्होंने एक पत्र राष्ट्रपति व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा ।
जिस क्रम में दोनों ही पत्रों को सी0पी0 ग्राम पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज कर राष्ट्रपति सचिवालय व केंद्रीय स्वाथ्य मंत्रालय द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु सीएम हेल्पलाइन प्रकोष्ठ में भेज दीया गया।
जहां लगातार पत्राचार के बाद अब अंततः अस्पताल का हस्तांतरण 28 दिसम्बर को पूर्ण हो पाया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पीयूष जोशी की 19 नवम्बर की शिकायत के क्रम में उन्हें पत्र लिखते हुए बताया कि विभाग द्वारा सीएम हेल्पलाइन से शिकायत व पत्राचार के बाद 26 नवम्बर को हस्तांतरण हेतु समिति बनाई गई थी व समिति द्वारा कार्यवाही करते हुए 28 दिसम्बर को हस्तांतरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है ।
सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र के हस्तांतरण पूर्ण होने से क्षेत्र में खुशी की लहर तो है पर अब अस्पताल का लोकार्पण शासन स्तर पर लंबित है ,जिसमे क्षेत्रीय विधायक डॉ0 मोहन बिष्ट को भी अब तत्परता दिखाने की आवश्यकता है।