उत्तराखण्डगढ़वाल,

फिर डोली उत्तराखंड की धरती, यहाँ महसूस किए भूकंप के झटके

उत्‍तरकाशी न्यूज़- उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज‍िले में शुक्रवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग डर से घरों के बाहर न‍िकल आए। बताया जा रहा है क‍ि सुबह करीब 7 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके से धरती ह‍िल गई।

भूकंप की तीव्रता 3.5 मैग्नीट्यूड बताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में इलेक्ट्रॉनिक और गद्दे की दुकान पर लगी भीषण आग सारा सामान जलकर हुआ खाक

 

ये भी बताया जा रहा है क‍ि ज‍िले में ये दूसरी बार है जब भूकंप के झटके से धरती ह‍िल गई। शुक्रवार को भूकंप का झटका इतना तेज था कि रोजमर्रा के कामों में लगे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

 

भूकंप के झटके के दौरान वरुणावत पर्वत के भूस्खलन जोन से भी पत्थर गिरने लगे। आपको बता दें क‍ि वरुणावत पर्वत से कई बार भूस्खलन हो चुका है। हालांक‍ि अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इसके साथ ही, भूकंप से हुए नुकसान की भी पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दून पुलिस ने फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, विदेशियों को ऐसे लगा रहे थे चपत

 

इस भूकंप के झटके से वर्ष 1991 में आई विनाशकारी भूकंप की कड़वी यादें भी ताजा हो गयीं। उस दौरान रिक्टर पैमाने पर 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे भारी नुकसान हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यसभा सांसद के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया

 

 

वर्ष 1991 के विनाशकारी भूकंप के बाद से यहां लगातार छोटे-मोटे भूकंप के झटके लगातार आ रहे हैं। अब तक 70 से अधिक भूकंप के छोटे झटके आ चुके हैं।