उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्‍तराखंड के इन 40 हजार कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! मिलेगी पेंशन, मंत्री ने दिए प्रस्‍ताव तैयार करने के निर्देश

  • महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने इसका प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को प्रतिमाह तीन से पांच हजार रुपये पेंशन देने की है तैयारी

देहरादून न्यूज़– महिला एवं बाल विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की सेवानिवृत्ति के बाद सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा के मद्देनजर सरकार उन्हें पेंशन देने की तैयारी कर रही है।

 

 

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की मासिक पेंशन तीन से पांच हजार रुपये के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर पैन व आधार लिंक करने की डेडलाइन, इस माह के आखरी तारिक तक करले अपडेट, वरना उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान… पड़े पूरी खबर

 

 

आंगनबाड़ी केंद्रों में वर्तमान में 40 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं कार्यरत हैं। वे लंबे समय से पेंशन की मांग उठा रही हैंं। अब जबकि उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे करने जा रहा है तो सरकार ने महिला सशक्तीकरण के दृष्टिगत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की पेंशन की मांग को पूरा करने का निश्चय किया है। इस क्रम में विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में इस विषय पर मंथन किया।

यह भी पढ़ें 👉  How to Test Kuttu Atta at Home: कुट्टू का आटा खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, परोसने से पहले ऐसे करें चेक

 

कैबिनेट मंत्री आर्या ने बैठक के बाद कहा कि राज्य सरकार पहले ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को बढ़ा हुआ मानदेय दे रही है। अब सेवानिवृत्ति के बाद इन्हें पेंशन देने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके तहत केंद्र सरकार की तीन पेंशन योजनाओं के आधार पर तीन अलग-अलग संभावित प्रारूप तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

 

फिर यह प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा और कैबिनेट इनमें से किसी एक प्रारूप का चयन करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के भविष्य को सुरक्षित करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट की बैटरी पर अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना, पुलिस जांच में जुटी, देखें वीडियो...

महिला कल्याण कोष की नियमावली अनुमोदित न होने पर मंत्री आर्या नाराज

देहरादून: महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित महिला कल्याण कोष की नियमावली के लिए लंबे समय से कसरत चल रही है, लेकिन यह अभी तक अनुमोदित नहीं हो पाई है। विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को खेल सचिवालय में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई।