लोकसभा और स्थानीय निकाय चुनाव में इस बार कांग्रेस लहरायेगी परचम, भाजपा सरकार से हुआ जनता का मोहभंग- राहुल छिमवाल
लालकुआं।
आगामी स्थानीय निकाय एवं लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि कार्यकर्ता अभी से दोनों चुनावों की तैयारी में जुट जाएं, लोकसभा में पूर्ण बहुमत के साथ-साथ स्थानीय निकाय चुनाव में भी कांग्रेस का परचम लहराना होगा।
नवनिर्वाचित जिला कांग्रेस अध्यक्ष छिमवाल नगर कांग्रेस लालकुआं द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में जहां महंगाई आसमान छू रही है, वहीं प्रदेश में अपराधिक वारदातेँ तेजी से बढ़ रही है, वर्तमान सरकार के समय में राज्य के युवा बेरोजगारी के चलते बेदम हो चले हैं तथा वर्तमान सरकार को कोस रहे हैं। जिसका कांग्रेस पार्टी को फायदा उठाते हुए स्थानीय निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव दोनों में कड़ी मेहनत के बूते कांग्रेस को पुनः सत्ता में काबिज कराना होगा।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य सतीश नैनवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने छल प्रपंच के द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राहुल गांधी को मामूली से मुकदमे में 2 साल की सजा कराई, और उनकी लोकसभा सदस्यता भी 24 घंटे के भीतर छीन ली, जिससे साबित हो जाता है कि भाजपा के नेता किस तरह विपक्ष को कुचलने में जी-जान से जुटे हुए हैं।
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अभी नहीं तो कभी नहीं वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों से कांग्रेस प्रत्याशियों को विजई बनाना होगा।
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, राजेंद्र सिंह खनवाल, हेमवती नंदन दुर्गापाल, नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर दानू, कैलाश दुम्का, चेयरमैन लालचंद सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी रवि शंकर तिवारी, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष बीना जोशी, मीना रावत, राधा दानू, बरेली रोड के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश दुम्का, उमेश कबडवाल, गिरधर बम, प्रमोद कॉलोनी, सभासद दीपक बत्रा, हेमंत पांडे, योगेश उपाध्याय, हाजी अय्यूब अली, खीमानंद दुम्का, भुवन पांडे, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू, दिनेश लोहनी, गुरदयाल मेहरा, इंद्रपाल आर्य, लक्ष्मण धपोला, केदार दानू सहित भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।