उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्दूचौड़: संदिग्ध मानकर खेतों से पकड़े गए तीन लोग, जांच में निकले मजदूर

हल्दूचौड़ क्षेत्र के गंगापुर कबड़वाल गांव में गुरुवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने कुछ संदिग्ध लोगों को गन्ने के खेत में घुसते हुए देखा। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खेतों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।

 

 

ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने कुछ अज्ञात लोगों को खेतों के पास घूमते देखा और जैसे ही ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी, वे गन्ने के खेतों में जा छिपे। सूचना पाकर चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल दलबल सहित मौके पर पहुंचे और तीन लोगों को खेतों से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- पंचायती राज विभाग को मिले 342 वीडीओ और आठ सहायक लेखाकार, सीएम धामी ने दिए नियुक्तिपत्र

 

 

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि तीनों युवक पास ही के धनपुर गांव में किराए पर रहते हैं और मजदूरी करते हैं। इनका अपने ही साथी मजदूर वीरपाल से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद वीरपाल ने इन्हें घर से निकाल दिया। कपड़े बैग में रखकर ये युवक उत्तर प्रदेश स्थित अपने घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में कुछ ग्रामीण युवकों ने इन्हें रोक लिया। सख्ती से पूछताछ के दौरान घबराकर ये खेतों की ओर भाग गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, पैसों के विवाद में बेरहमी से किया वारदात

 

 

पुलिस ने बताया कि जांच में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है। बरामद बैगों में केवल कपड़े मिले हैं। फिलहाल तीनों मजदूरों को चौकी लाकर आगे की पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- लिव इन में रहने के लिए उत्तराखंड के पहले जोड़े को मिली मंजूरी, दूसरे जिले से भी आए आवेदन

 

 

चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क जरूर रहें लेकिन बिना पुष्टि के किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं।