उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ थप्पड़ का बदला लेने को छात्र ने शिक्षक पर चलाई गोली, गर्दन में फंसी, पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे

काशीपुर न्यूज़- “सही जवाब दिया फिर भी मारा… तभी बदला लेने का सोच लिया था।” यह बयान है उस नौंवी कक्षा के नाबालिग छात्र का, जिसने अपने ही शिक्षक पर गोली चलाकर गुरु-शिष्य की पवित्र परंपरा को शर्मसार कर दिया।

 

 

बुधवार को प्रिंसिपल रूम में बैठे आरोपी छात्र से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो न तो उसके चेहरे पर पछतावे के भाव दिखे और न ही भय। वह बेहद सहज अंदाज में कहता रहा कि उसने यह सब सोच-समझकर किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आम तौर पर इतनी बड़ी वारदात के बाद नाबालिग घबरा जाते हैं, लेकिन इस छात्र का बर्ताव बिल्कुल अलग रहा। यहां तक कि जब उससे पूछा गया कि अगर गोली किसी अन्य छात्र को लग जाती तो क्या होता, तो उसने जवाब दिया कि उसने इतना सोचा ही नहीं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) विधवा/वृद्धावस्था/ किसान/ दिव्यांग व अन्य पेंशन के लिए अब सीधे समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है, पढ़े संपूर्ण जानकारी।

 

 

बताया जा रहा है कि शिक्षक से थप्पड़ खाने के बाद उसने बदला लेने का निश्चय कर लिया था। फिलहाल छात्र पर बीएनएस की धारा 109 लगाई गई है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

 

 

गोली चलने के बाद बच्चों को लगा फोड़ा पटाखा

गोली चलने की आवाज सुनकर बच्चे घबरा नहीं पाए, बल्कि उन्हें लगा कि किसी ने पटाखा फोड़ा है। यहां तक कि शिक्षकों को भी शुरुआती समय में इसकी भनक नहीं लगी। बाद में घायल शिक्षक गगन कोहली जब कंधा पकड़कर बाहर आए, तब जाकर मामला स्पष्ट हुआ।

 

 

पिता पर पहले से दर्ज हैं आपराधिक मामले

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी छात्र के पिता पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। यही कारण रहा कि घटना के बाद भी वह स्कूल नहीं पहुंचे। हालांकि छात्र की मां स्कूल आईं और अपने बच्चे को छुड़ाने की मांग करने लगीं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) राज्य में पहली ही बारिश ने डाल दिया टेंशन में, अभी 30 तक का है ऑरेंज अलर्ट।

 

 

बच्चों को नियोजित तरीके से भेजा गया घर

घटनाक्रम के बाद स्कूल प्रबंधन ने कक्षाएं सामान्य रूप से संचालित कराईं और बच्चों को तय समय पर घर भेजा गया। इस बीच प्रबंधन कमेटी के सदस्य भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज व अन्य जानकारी उपलब्ध कराई।

 

 

परिवार को बताया स्कूटी फिसलने की वजह

घायल शिक्षक गगन कोहली के परिवार को पूरी जानकारी न देकर कहा गया कि उन्हें स्कूटी फिसलने से चोट लगी है। रिश्तेदारों के अनुसार गगन पर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी है। उनकी बहन की शादी पंजाब में हुई है और पिता जसवीर कोहली की तबीयत को देखते हुए यह बात उनसे छुपाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(दुःखद) यहाँ गुलदार ने बनाया 4 साल के मासूम को अपना निवाला, काफी ढूंढ खोज के बाद यहां मिली मासूम की लाश।

 

 

गर्दन में फंसी गोली, ऑपरेशन की तैयारी

डॉक्टरों के मुताबिक गोली गगन कोहली के कंधे पर पीछे से लगी थी, लेकिन बाहर नहीं निकली। स्कैन रिपोर्ट में पता चला कि गोली स्कैपुला से टकराकर गर्दन में फंस गई है। चिकित्सकों ने कहा कि जल्द ही ऑपरेशन कर गोली निकाली जाएगी।

 

 

इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे काशीपुर को हिला दिया है। फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि छात्र के घर पर तमंचा कहां से आया और कैसे पहुंचा।
एएसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और हर एंगल से जांच जारी है।