उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,जॉब अलर्ट,

असिस्टेंट टीचर बनने का मौका! UKSSSC ने जारी की भर्ती, 23 फरवरी 2025 को संभावित परीक्षा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 के बीच इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भर्ती समूह ‘सी’ के तहत की जा रही है, जिसमें जनजातीय कल्याण विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट टीचर प्राइमरी और एलटी कंप्यूटर शिक्षा के कुल 27 पद सम्मिलित हैं।

 

इनमें से 15 पद असिस्टेंट टीचर प्राइमरी के लिए और 12 पद एलटी कंप्यूटर शिक्षा के लिए निर्धारित हैं। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी 2025 को प्रस्तावित किया गया है, जो वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा सकती है, जिसका निर्धारण बाद में आयोग द्वारा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहाँ कुख्यात गैंगस्टर के नाम पर कारोबारी के बेटे से रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

आवश्यक योग्यता और आयु सीमा
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 तक 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में विशेष छूट का प्रावधान है। सभी आवश्यक नियमों की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन का अवलोकन करें।

यह भी पढ़ें 👉  रुड़की- (बड़ी खबर) यहाँ स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, महिला समेत पांच को दबोचा, आपत्तिजनक सामान हुआ बरामद।

 

 

आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा-

  1. सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
  3. आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
  4. सबमिट करने के बाद आवेदन की एक प्रति प्रिंट करके रख लें ताकि भविष्य में काम आ सके।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ मैक्स से भिड़ी पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, एक की मौत, पांच घायल, तीन को एम्स किया रेफर

 

आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर आवेदन करें और अपनी पात्रता सुनिश्चित करें।