उत्तराखण्ड

112 पर कॉल करना युवक को पड़ा महंगा


काशीपुर में एक युवक को डायल 112 पर झूठी सूचना देना महंगा पड़ गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मेडिकल के बाद उसका 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया है।


कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के महादेव नगर निवासी अमरजीत पुत्र सुखविंदर सिंह डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। कि उसके घर के बाहर एक स्विफ्ट डिजायर खड़ी है और उसके मालिक ने उस पर तमंचा ताना हुआ है। सूचना के बाद रात्रि अधिकारी एसआई धीरेंद्र सिंह परिहार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन वहां पर केवल गाड़ी को खड़े करने को लेकर विवाद हुआ था, यह बात पूछताछ के बाद सामने आई। और तमंचे की बात साबित नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - इस जिले ने दो दिन आंगनबाड़ी-स्कूल बन्द करने को मजबूर प्रशासन, डीएम ने जारी किया ये आदेश

जिसके बाद पुलिस ने कॉलर अमरजीत सिंह को हिरासत में ले लिया और उसका मेडिकल कराया। जिसके बाद पुलिस ने उसका 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान कर चेतावनी देकर छोड़ दिया।