उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

रामनगर के सीतावनी मार्ग पर पर्यटकों की जिप्सी में हमलावर हुई बाघनी, पर्यटको में मची चीख-पुकार, देखें वीडियो।

रामनगर न्यूज़- रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में सीतावनी मार्ग पर बाघिन पर्यटकों की जिप्सी पर झपट पड़ी। हालांकि बाघिन जिप्सी के अंदर नहीं घुसी। बाघिन को लेकर वन विभाग की और से सतर्कता बरती जा रही है।
आज दोपहर दो बजे टेड़ा गेट से पर्यटकों की जिप्सी सीतावनी जोन में जंगल सफारी को जा रही थी की ग्रासलैंड के समीप पर्यटकों को सड़क किनारे एक बाघिन दिखाई दी। बाघिन को देखकर पर्यटकों की जिप्सी रुक गई। इस पर बाघिन अचानक हमलावर हो गई और जिप्सी की ओर कूद पड़ी। जिससे जिप्सी में बैठे पर्यटकों के होश उड़ गए और चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि बाघिन ने पर्यटकों पर हमला नहीं किया और वह जंगल की ओर चली गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सीतावानी पर्यटन जोन मे भ्रमण के दौरान जिप्सी चालक द्वारा बाघ उत्तेजित व आक्रामक करने का वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमे बाघ जिप्सी पर सफारी कर रहे पर्यटको पर हमला करने ही वाला है ऐसा प्रतीत होता दिखाई दे रहा है। जिस पर रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए वाहन, चालक तथा जिप्सी स्वामी को चिन्हित कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत वाहन स्वामी व जिप्सी चालक दोनो पर सुसंगत धाराओं मे केस दर्ज किया जा रहा है तथा उक्त वाहन व वाहन चालक को हमेसा के लिए पर्यटन जोन मे प्रतिबंधित करने की कार्यवाही की है।
डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं मे केस वाहन स्वामी व जिप्सी चालक दोनो पर दर्ज किया जा रहा है।