ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से दो सिख तीर्थयात्रियों की मौके पर मौत

टिहरी न्यूज़- ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो सिख तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बागवान और लक्षमोली के बीच हुआ, जब एक टाटा 407 ट्रक (वाहन संख्या UK14CA-0219) ने गलत दिशा से आकर सामने से आ रही स्पलेंडर बाइक (PB23AA-9869) को जोरदार टक्कर मार दी।
कोतवाली कीर्तिनगर के प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक चालक रामकिशोर, निवासी ग्राम बिद्याणी, थाना यमकेश्वर, जिला पौड़ी गढ़वाल, ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जा रहा था। इसी दौरान गलत साइड से चल रहा ट्रक बागवान और लक्षमोली के बीच बाइक से टकरा गया, जिसमें दो सिख तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान मनप्रीत सिंह (28 वर्ष), पुत्र लखवीर सिंह, निवासी ग्राम चरवकला, थाना राजपुरा, जिला पटियाला और गुरदीप सिंह (22 वर्ष), पुत्र विन्दर सिंह, निवासी ग्राम पोला, जिला पटियाला के रूप में हुई है। दोनों श्रद्धालु हेमकुंड साहिब दर्शन के बाद ऋषिकेश लौट रहे थे।
हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक ट्रक के नीचे घुस गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को निकालकर बेस अस्पताल श्रीकोट की मोर्चरी में भेजा गया। मृतकों के परिजन भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए।
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
