बिंदुखत्ता के उदय पांडे का राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में चयन, परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर


लालकुआं न्यूज़- बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर द्वितीय निवासी मेधावी छात्र उदय पांडे ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनका चयन देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, बेंगलुरु में कक्षा 9 में हुआ है। बचपन से ही पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उदय, नैनी वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र रहे हैं।
उदय की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। उनके पिता दिनेश चंद्र पांडे और माता हेमा पांडे ने कहा कि यह उनके लिए गर्व और सम्मान का क्षण है। विद्यालय परिवार और स्थानीय लोगों ने उदय को ढेरों शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शिक्षा क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में प्रवेश जैसे अवसर युवाओं में अनुशासन, देशभक्ति और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। उदय की मेहनत और लगन अब क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बन गई है।

