UKPSC SI Admit Card Out: उत्तराखंड एसआई परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
उत्तराखंड एसआई भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने गृह विभाग के तहत सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस/इंटेलिजेंस) और प्लाटून कमांडर, पुरुष (पीएसी/आईआरबी) परीक्षा-2024 के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर रिलीज किए गए हैं।
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही परीक्षा के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://ukpsc.net.in/ पर जाना होगा। यहां, होमपेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमेंSub Inspector (Civil Police/Intelligence), प्लाटून कमांडर, मेल (PAC/IRB) Exam-2024 प्रवेश पत्र लिखा होगा, इस पर क्लिक करें। इसके बाद यहां, ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड एंटर करे। अब आपके सामने प्रवेश पत्र खुलकर आ जाएगा। अब इसे चेक करें और फिर डाउनलोड करके रख लें।
उत्तराखंड एसआई भर्ती परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक वैलिड फोटोआईडी भी अपने साथ लेकर जाएं, क्योंकि इसके बिना उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। बता दें कि इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी, 2025 को किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 224 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से सब इंस्पेक्टर के लिए 108 पद, प्लाटून कमांडर के 89 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
उत्तराखंड पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा के सफल संचालन के बाद परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की की जाएगी। यह उत्तरकुंजी आधिकारिक ukpsc.net.in पर रिलीज की जाएगी। परीक्षार्थी पोर्टल् पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ ही कैंडिडेट्स को प्रोविजनल आंसर-की पर ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया जाएगा। उम्मीदवारा निर्धारित शुल्क के भीतर चुनौती दर्ज करा सकेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल् पर विजिट कर सकते हैं।