उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

अग्निवीर के तहत भारतीय वायुसेना में निकली बंपर भर्ती, इस दिनांक तक कर सकते हैं आवेदन, पढ़े पूरी खबर।

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर 2023- भारतीय सेना में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि भारतीय वायु सेना में अग्निवीर स्कीम के तहत भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती बैच 1/2024 के लिए निकाली गयी है। इंडियन एयरफोर्स में शामिल होकर देश की सेवा करने का सपना देखने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार इस अग्निवीर इनटेक 1/2024 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जुलाई 2023 से शुरू होकर जो 17 अगस्त 2023 तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी इन निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में भाग लेने से पहले उम्मीदवार निर्धारित पात्रता एवं मापदंड अवश्य जांच लें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- राज्य में अगले सप्ताह लागू होगा समान नागरिक संहिता, इतिहास रचने को सीएम धामी तैयार

भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2023 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने गणित, भौतिकी, अंग्रेजी विषयों के साथ 12वीं या संबंधित क्षेत्र में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा या संबंधित विषयों के साथ 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु 21 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 27 जून 2023 से पहले एवं 27 दिसंबर 2006 के बाद न हुआ हो। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ लें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की सड़कों से 30 प्रतिशत ऑटो और टेपों हुए गायब, RTO और पुलिस की सख्ती का दिखने लगा असर, 149 टेंपो, ऑटो और ई-रिक्शा के काटे चालान, 44 वाहन किये सीज

इस भर्ती में शामिल होने के लिए आपको आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। आवेदन प्रक्रिया 27 जुलाई 2023 से इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर भर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने के साथ ही आपको निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा तभी आपका आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा। आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए 250 रुपये तय किया गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- नौकरी की राह देख रहे युवा हो जाएं तैयार, निकली दो नई भर्तियां, पढे जरूरी जानकारी