केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने एनएच में गड्ढे भरने के दिए निर्देश
लालकुआं।
रुद्रपुर से लालकुआं के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही फोरलेन में जगह-जगह गड्ढे होने से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दूरभाष पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक योगेंद्र शर्मा से वार्ता करते हुए सड़क निर्माण का कार्य शुरू ना होने से पूर्व गड्ढे भरने एवं सड़क में अस्थाई रूप से डामरीकरण करने को कहा, इस पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक योगेंद्र शर्मा ने कहा कि रुद्रपुर से काठगोदाम के बीच अधूरी पड़ी फोर लेन का कार्य पूरा करने का नया टेंडर हो गया है, जो कि फरवरी में खुलेगा, उन्होंने केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को विश्वास दिलाया कि वह लालकुआं मोटाहल्दू सहित कुछ स्थानों पर अस्थाई रूप से गड्ढे भरने एवं सड़क ठीक करने का कार्य अविलंब पूरा कर देंगे। इस दौरान क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में जगह-जगह दुर्घटनाओं का सबब बने गड्ढों को भरने की जोरदार मांग की, इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, दीपक जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, राजकुमार सेतिया, धन सिंह बिष्ट, देवेंद्र सिंह बिष्ट, प्रेमनाथ पंडित, लक्ष्मण खाती सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।