उत्तराखण्डकुमाऊं,

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने लालकुआं अमृतसर एक्सप्रेस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

लालकुआं न्यूज़– लोकसभा चुनाव से पहले मंगलवार को केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने लालकुआं से साप्ताहिक 15016 लालकुआं अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते हुए कहा इस ट्रेन के संचालन से मिनी पंजाब के रूप से पहचाने जाने वाला उधमसिंह नगर सीधा पंजाब से जुड़ जाएगा तथा यहां के लोगों को अब आसानी से स्वर्ण मंदिर के भी दर्शन सुलभ हो सकेंगे।

इस दौरान भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास कार्य जोर शोर से चल रहा है, उन्होंने टनकपुर-देहरादून तथा अमृतसर- लालकुआं एक्सप्रेस के संचालक को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वार्ष्णेय एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार जताते हुए कहा कि इनके सहयोग से राज्य में रेल सेवाओं को गति मिली है, तथा राज्य में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन के भी द्वार खुले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - एक और भ्रष्टाचारी गया जेल में, 10000 की रिश्वत लेते जेई को विजिलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि जल्द ही दिल्ली-काठगोदाम के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालन होगा जबकि अयोध्या देहरादून होते हुए दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के भी प्रयास भी किए जा रहे हैं।

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र को एक नई ट्रेन मिलने पर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तथा रेल मंत्री का भी आभार जताया।

बॉक्स

उक्त कार्यक्रम से पूर्व भट्ट को भाजपा हाई कमान द्वारा नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के लिए दोबारा से टिकट मिलने पर उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया, तथा लालकुआं वीआईपी गेट से लेकर रेलवे स्टेशन तक शक्ति प्रदर्शन कर जुलूस निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां चलती गाड़ी के ऊपर पहाड़ी से गिरा बैल, कार के उड़े परखच्चे, गाड़ी में सवार 3 लोग घायल।

बॉक्स

उत्तरांचल पंजाबी महासभा एवं श्री गुरद्वारा सिंह सभा लालकुआंके द्वारा अमृतसर की ट्रेन चलाये जाने के उपलक्ष में केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट व विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट को प्रतीक चिन्ह व शॉल उड़ाकर को उनका आभार जताते हुए स्वागत किया, इस दौरान अध्यक्ष गुरुद्वारा कमेटी स. हरबंस सिंह, सचिव डॉ राजकुमार सेतिया, अध्यक्ष उत्तरांचल पंजाबी महासभा गुरदीप सिंह, हेमंत नरुला, आशीष भाटिया, डॉ मनोहर लाल, संजय अरोरा, अनुप भाटिया, गोपाल बत्रा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राजपुरा के वाहन स्वामियों की बैठक, जानिए क्या हुआ तय

यह लोग मौजूद रहे

विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, रुद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, सहायक मंडल इंजीनियर काशीपुर सुबोध थपलियाल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर काठगोदाम रोशन लाल जायसवाल, स्टेशन प्रबंधक पुष्कर सिंह, हेमंत नरूला, मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रशासक मुकेश बोरा, जगदीश पन्त, रोहित दुम्का, वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, लक्ष्मण खाती, विनोद श्रीवास्तव, संजय अरोड़ा, नारायण सिंह बिष्ट, सुरेंद्र लोटनी समेत सैकड़ो भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।