उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहां पार्क में खेलने गए कांस्टेबल का 10 वर्षीय बेटा अचानक हुआ लापता, पुलिस तलाश में जुटी

  • बाराबंकी में तैनात पिता लौटे घर, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

काशीपुर न्यूज़- काशीपुर के आवास विकास कालोनी के पार्क में खेलने गया पुलिस कांस्टेबल का दस वर्षीय पुत्र अचानक लापता हो गया। पुलिस अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी खंगाल तलाश में जुटी है।

 

न्यू आवास विकास निवासी बाराबंकी में तैनात उप्र पुलिस के कांस्टेबल रविंद्र कुमार ने दी तहरीर में बताया कि उनका 10 वर्षीय बेटा रचित मंगलवार शाम पांच बजे घर के पास ही पार्क में खेलने गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- ( बड़ी खबर) कोर्ट ने मुख्यमंत्री को किया तलब, जाने पूरा मामला

 

रात तक भी वह वापस नहीं लौटा तो आसपास तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खेलने के बाद रचित रेलवे कालोनी की तरफ गया था और वहां टंकी से पानी पीते देखा गया था। सीसीटीवी में भी वह बैग लेकर पार्क की तरफ जाते दिखा है, लेकिन उसके बाद की लोकेशन का पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन ने इन तीन भर्ती परीक्षाओं की तिथियों में किया बदलाव, पढ़ लीजिए ये जरूरी अपेडट

 

कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अपहरण में प्राथमिकी दर्ज कर अलग-अलग टीम बच्चे की बरामदगी के प्रयास कर रही है। रविंद्र कुमार ने बताया कि रात में सूचना मिलते ही वह बुधवार सुबह काशीपुर पहुंच गए। उनका किसी से कोई विवाद या रंजिश भी नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- क्रेशरों द्वारा रेट गिरने से नाराज खनन व्यवसाईयों ने स्टोन क्रशरों में किया बवाल, क्रेशर संचालकों ने लगाया यह सनसनीखेज आरोप, कल से शुरू होगी आर-पार की यह लड़ाई, देखें वीडियो