उत्तराखंड- यहाँ चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो कारो से 5 कुंटल प्रतिबंधित मास बरामद किया, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन भागने में हुए कामयाब
उधम सिंह नगर न्यूज़- उधम सिंह नगर के किच्छा में प्रतिबंधित मांस से भरी दो कारों को पुलभट्टा पुलिस द्वारा रोके जाने पर कार में सवार युवकों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। कार सवार युवकों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही मामूली रूप से घायल हो गया और साथ ही एक अन्य मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।
बताते चलें कि गुरुवार सुबह एनएच-74 पर शंकरफार्म के निकट पुलभट्टा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी उन्होंने आगे पीछे चल रही दो कारो को रोकने का प्रयास किया। लेकिन कार सवारों ने कार की गति बढ़ा दी और पुलिसकर्मियों पर फायरिंग करने लगे। मुठभेड़ के दौरान सिपाही महेंद्र सिंह कार से बचने के प्रयास में मामूली रूप से चोटिल हो गए।
इसी दौरान अनियंत्रित कार ने सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दी। जिसमें मोटरसाइकिल में सवार घायल हो गया। पुलिस द्वारा शक्ति दिखाते हुए दोनों कारों को अपने कब्जे में ले मर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके तीन साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने दोनों कारों से 5 कुंटल प्रतिबंधित मांस व आरोपी से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।