उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ दोस्तो के साथ नदी किनारे खेल रहे 12 साल के बच्चे पर गुलदार ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती

उत्तराखंड के देहरादून में कैनाल रोड के पास दोस्तों के साथ नदी किनारे खेल रहे 12 वर्षीय बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में घायल बच्चे को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। वही पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में इस तरह की यह पहली घटना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) जिलाधिकारी वंदना चौहान ने इन अधिकारियों के लिए जारी किया कारण बताओ नोटिस

घटना राजपुर थाना क्षेत्र के कैनाल रोड के पास की है। यहां पर सुंधोवाली में रिस्पना नदी किनारे 12 वर्षीय निखिल थापा पुत्र शेरबहादुर थापा अपने चार-पांच दोस्तों के साथ खेल रहा था। शाम करीब सवा छह बजे लोगों ने बच्चों के चीखने की आवाज सुनी तो मौके की ओर दौड़े। देखा वहां पर निखिल घायल हालत में पड़ा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ लापता सैनिक रंजीत सिंह की माता मिली सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से, मंत्री बोले-खोजबीन में कोई कसर नहीं छोड़ेगी पुलिस।

उसके दोस्तों ने लोगों को बताया कि वे सभी यहां पर आग जलाकर खेल रहे थे। एक गुलदार ने निखिल पर पीछे से हमला किया और उसे खींचकर ले जाने लगा, लेकिन, जब उन्होंने हल्ला किया तो गुलदार वहां से भाग गया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर वहां चौकी प्रभारी जाखन विकेंद्र सिंह भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने इमरजेंसी सेवा 108 के माध्यम से निखिल को दून अस्पताल में भर्ती कराया। निखिल के सिर पर गुलदार के दांतों से बड़ा और गहरा घाव हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में थमा लोकसभा चुनाव का प्रचार, नैनीताल, अल्मोड़ा, टिहरी सहित 5 सीटों पर 55 प्रत्याशियों के बीच जंग

दून अस्पताल में उसका करीब एक घंटे तक इलाज चला। बता दें कि करीब 20 दिन पहले ही राजपुर क्षेत्र से ही एक बच्चे को गुलदार आंगन से उठाकर ले गया था। यह गुलदार भी अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।