उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहां 13 वर्षीय बच्ची को गुलदार ने बनाया अपना निवाला

टिहरी न्यूज़- टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक महेर गांव तल्ला मे आदमखोर गुलदार ने एक और 13 वर्षीय बच्ची को बनाया निवाला।

 

करीब 4 बजे की बतायी जा रही घटना।
गांव में बना दहशत का माहौल। वन विभाग के खिलाफ ग्रामीण ने जताया आक्रोश। आदमखोर गुलदार को मारने की ग्रामीणों ने की मांग।
इस क्षेत्र में आदमखोर गुलदार की है तीसरी घटना।
इससे पहले 30 सितंबर पूर्वल गांव में 3 वर्षीय बच्चे को बन चुका है अपना निवाला। जुलाई माह में भौंड़ गांव में 9 वर्षीय से बच्ची को बनाया था निवाला।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ शिक्षा विभाग का अजब-गजब का फरमान, नैनीताल में शिक्षकों और बाबुओं को लगाया ट्रैफिक ड्यूटी पर, ये जानकर सभी हैरान, जानें वजह