उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहां सड़क हादसे में यू-ट्यूबर की हुई दर्दनाक मौत, एक घायल

ऋषिकेश न्यूज़- ऋषिकेश में रामा पैलेस के निकट एक सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है।

 

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक देर रात यूटूबर यश प्रजापति निवासी कैनाल रोड श्यामपुर अपने दोस्त ऋषि कुशवाहा के साथ बाइक पर इंद्रमणि बडोनी चौक की ओर जा रहा था। रामा पैलेस के निकट एक कार से अचानक बाइक की भिड़ंत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(अच्छी खबर) कॉलेजो में प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राओं को मिला ऑफलाइन आवेदन का मौका, पढ़े पूरी खबर।

 

इस घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक चला रहे यश प्रजापति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठे ऋषि कुशवाहा को गंभीर हालत में लोगों ने सरकारी अस्पताल उपचार के लिए भेजा। जहां हालत गंभीर होने की वजह से ऋषि कुशवाहा को एम्स रेफर कर दिया गया। फिलहाल एम्स में ऋषि कुशवाहा की हालत स्थिर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (गजब) यहां युवक ने 300 रुपए में बना डाला फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, अब हुआ गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर।

 

वही प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। जिस वजह से यह सड़क हादसा हुआ है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छी खबर - सेंचुरी पेपर मिल ने स्वास्थ्य सेवाओं को तेज गति प्रदान के करने के लिए सीएमओ नैनीताल को सौंपी मोबाइल वैन।

 

वही जानकारी के मुताबिक यश प्रजापति बाइक राइडर था। जो अपनी बाइक से संबंधित वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करके लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता था।