उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड – यहां खाई में गिरा वाहन, तीन लोगों की मौत, तीन गंभीर।

बागेश्वर न्यूज़– बागेश्वर जनपद से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज मंगलवार की तड़के एक पिकअप गिरेछीना मोटर मार्ग पर सड़क से नीचे गिर गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है व तीन लोग गम्भीर रूप स्व घयाल हो गए है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्‍तराखंड आने वाले पर्यटकों का नए साल का जश्‍न होगा दोगुना, 24 घंटे खुले रहेंगे होटल और रेस्टोरेंट, आदेश जारी

जानकारी के मुताबिक सुबह करीब पौने चार बजे एक पिकअप गिरेछीना मोटर मोटर मार्ग से बागेश्वर आ रही थी। तभी फल्याटी बैंड के पास पिकअप ऊपर की सड़क से नीचे सड़क पर गिर गई। पुलिस के अनुसार हादसे में इरशाद अहमद निवासी स्वार, असलम अली निवासी रामपुर स्वार केलाखेड़ा और साजिद निवासी नरपट नगर स्वार की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- कार्मिक विभाग ने मृतक के आश्रितों के लिए सरकारी सेवा में भर्ती करने के लिए बदला नियम, पढ़ें पूरी खबर

जबकि वही चालक मोहम्मद सुलेमान निवासी मसवासी तहसील स्वार रामपुर, आकाश निवासी हरजीतपुर रामपुर यूपी और जहरान खान निवासी स्वार रामपुर घायल हो गये हैं। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ युवक ने उधार में दिए 200 रुपये मांगे तो पहले दी गालियां, और फ‍िर दांतों से काट दी उसकी अंगुली