उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड – यहां ज्वेलर्स करोड़ों रुपये की नगदी व महिलाओं के आभूषण लेकर हुआ फरार, पीड़ितों ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की करी मांग

रुद्रपुर न्यूज़– उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद मुख्यालय में आभूषण गिरवी रखने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी किये जाने की घटना सामने आयी है। आरोप है कि एक स्वर्णकार 50 से अधिक लोगों को कमेटी के फायदे बताकर और महिलाओं का सोना-चांदी गिरवी रखकर फरार हो गया। पीड़ितों ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

 

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के मछली बाजार मुख्य मार्ग पर प्रेम शंकर सैनी के स्वामित्व वाली अंजली ज्वेलर्स नाम की आभूषणों की वर्षों पुरानी दुकान है। बताया गया है कि दो साल पहले सैनी ने क्षेत्र में पूरा विश्वास बनाने के बाद स्थानीय संभ्रांत लोगों से संपर्क कर कमेटी डालनी और महिलाओं के आभूषण गिरवी रखने का धंधा शुरू किया और दो साल तक सब कुछ ठीक-ठाक तरीके से करते हुए बीते गुरुवार को अचानक उसकी दुकान बंद मिली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (बड़ी खबर) यहाँ एसएसपी नैनीताल ने इस दरोगा को किया सस्पेंड

 

एक-एक व्यक्ति के 10 से 15 लाख रुपये तक ले भागा है आरोपित⤵️

 

जब लोगों ने पूछताछ की तो आरोपित का कोई अता-पता नहीं लगा। इस प्रकरण को लेकर पीड़ित थाना ट्रांजिट कैंप पहुंचे। इस दौरान महिपाल गंगवार ने साढ़े पांच लाख रुपये और सुमित राय ने 18 लाख रुपये कमेटी में जमा करने की जानकारी दी। इसी तरह दावा किया जा रहा है कि 50 से अधिक क्षेत्रीय लोगों को आरोपित करोड़ों रुपयों की नकदी व महिलाओं के आभूषण लेकर फरार हुआ है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है, और लोग अपने धन और आभूषणों को लेकर चिंतित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ खाई में मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त के प्रयास जारी

 

थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि प्रकरण में अब तक दो शिकायती पत्र मिले हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही प्रकरण का अनावरण किया जाएगा। पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई कर आरोपित को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- आखिरकार लंबी माथापच्ची के बाद कांग्रेस ने उत्तराखंड की इन दो लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की करी घोषणा, नैनीताल सीट से इन्हें मिला टिकट, पढ़े पूरी खबर