उत्तराखंड- यहाँ हुआ भीषण सड़क हादसा — रोडवेज बस की टक्कर से दो छात्रों की मौत, एक गंभीर घायल
बीएसएम स्कूल से लौटते समय रामपुर चुंगी के पास हुआ दर्दनाक हादसा, चालक हिरासत में

रुड़की न्यूज़- बुधवार दोपहर रुड़की में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो कॉलेज छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रामपुर चुंगी के पास हुआ, जहां सामने से आ रही रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी।
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने बस को चारों ओर से घेर लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया।
मृतकों की पहचान अमृत और तेलूराम उर्फ सूरज, निवासी नन्हेड़ा अनंतपुर थाना भगवानपुर और सालियर साल्हापुर कोतवाली गंगनहर रुड़की के रूप में हुई है। जबकि गंभीर रूप से घायल छात्र सोनी को सिविल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार, तीनों छात्र बीएसएम स्कूल में पढ़ाई करते हैं और बुधवार को छुट्टी के बाद एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। दोपहर करीब दो बजे जब वे रामपुर चुंगी के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही रोडवेज बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अमृत और सूरज की मौके पर ही मौत हो गई।
गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि दुर्घटना में दो छात्रों की मौत हुई है, जबकि तीसरा गंभीर घायल है। रोडवेज बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। क्षतिग्रस्त वाहन पुलिस के कब्जे में हैं और तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
हादसे की खबर मिलते ही मृतक छात्रों के घरों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर सड़क दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई।
