उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में समाई कार, कार में सवार पूर्व प्रधान समेत चार की हुई मौके पर दर्दनाक मौत।

लैंसडौन न्यूज़– उत्तराखंड के पौड़ी जिले में गुमखाल सारी मोटरमार्ग पर कार खाई में गिरने से पूर्व ग्राम प्रधान समेत चार व्यक्तियों की मौत हो गई। सभी गुमखाल बाजार से गांव लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 8:30 बजे जयहरीखाल प्रखंड ग्राम देवडाली निवासी पूर्व ग्राम प्रधान चंद्रमोहन सिंह अपने पुत्र अतुल व दो ग्रामीण दिनेश सिंह और कमल सिंह के साथ गुमखाल बाजार से गांव लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर करी चर्चा

कि तभी गुमखाल से करीब एक किमी आगे उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। उक्त दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वही कोतवाली प्रभारी हरिओम चौहान के नेतृत्व में लैंसडौन कोतवाली से पुलिस टीम और सतपुली से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूल की वैन में लगी अचानक आग, ड्राईवर की सूझबूझ से बची 18 बच्चों की जान

भारी वर्षा के बीच करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को खाई में कार मिली। चंद्रमोहन का शव कार में था, जबकि अन्य तीन के शव कार से कुछ दूरी पर मिले।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ जानवरों की चर्बी से बनाया घी, 205 कनस्तर के साथ चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार