उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ चाइनीज मांझे ने ली बुलेट पर जा रहे युवक की जान, चपेट में आने से सांस की नली कटी, अस्पताल में तोड़ा दम

  • कनखल के जगजीतपुर में हुआ हादसा
  • सांस की नली कटने पर अस्पताल में तोड़ा दम

हरिद्वार न्यूज़– चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हुए मुजफ्फरनगर के एक बुलेट सवार की मौत हो गई। हादसा कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र में हुआ। लहुलुहान होकर नीचे गिरे बुलेट सवार को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन सांस की नली कटने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) सेवा का अधिकार अधिनियम के दायरे में आ गईं आठ विभागों की ये 41 सेवाएं, पढ़े खबर

 

 

चाइनीज मांझे से हर साल अनगिनत हादसे हो रहे हैं। राह चलते वाहन सवार मांझे की चपेट में आकर घायल होते हैं। कई लोगों की जान भी पहले जा चुकी है। नए साल पर पहली घटना कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र में सामने आई।

 

पुलिस के मुताबिक, अशोक पाल निवासी होली चौक रामपुरी कालोनी जिला मुजफ्फरनगर उतर प्रदेश का हरिद्वार में हाईवे पर क्रेन चलाने का काम चल रहा था। अशोक बुलेट पर जगजीतपुर क्षेत्र से गुजर रहा था। पुलिस चौकी के समीप वह चाइनीज मांझे की चपेट में आकर लहूलुहान हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुःखद) नैनीताल के प्रख्यात फोटोग्राफर और पर्वतारोही अमित साह का निधन, चित्रकारों में शोक की लहर

 

चाइनीज मांझे से उसकी गर्दन इतनी ज्यादा कट गई कि वह छटपटा कर गिर पड़ा। नजदीक के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन सांस की नली कट जाने की वजह से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (बड़ी खबर) जल्द ही प्रदेश के 189 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की सीबीएसई से संबद्धता हो सकती है समाप्त, शिक्षा सचिव ने शिक्षा निदेशालय से मांगा प्रस्ताव

 

कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।