उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड – यहाँ सड़क हादसे में अधिवक्ता की हुई दर्दनाक मौत, पुत्र घायल

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा से दुखद खबर सामने आई है। खटीमा के वरिष्ठ अधिवक्ता व खटीमा बार एसोशियेशन के सचिव छतर सिंह सैला की खटीमा नदन्ना बाईपास में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। वरिष्ट अधिवक्ता की मृत्यु के समाचार से पूरे इलाके में शोक की लहर छा गई है। पूरे मामले के अनुसार वरिष्ठ अधिवक्ता व खटीमा बार एसोसिएशन के सचिव छतर सिंह सैला अपने पुत्र के साथ दो पहिया वाहन से अपनी रिश्तेदारी गौहर पटिया से अपने घर खटीमा को लौट रहे थे। इसी दौरान नदन्ना बाईपास में डंपर ट्रक से उनका वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड की बैठक में हुए एक दर्जन प्रस्ताव पारित, वही आंचल में मिलावटी होने का आरोप लगाने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही का हुआ प्रस्ताव पारित

जिसमे अधिवक्ता छतर सिंह सैला व उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगो द्वारा 108 आपात सेवा को सूचना पर दोनो घायलों को खटीमा उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जिससे डॉक्टरों ने जांच उपरांत खटीमा बार सचिव छतर सिंह सैला को मृत घोषित कर दिया।जबकि उनके घायल पुत्र का इलाज उप जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।बार सचिव छतर सिंह सैला की आकस्मिक मृत्यु के समाचार से अधिवक्ताओं सहित खटीमा इलाके में शोक की लहर फैल गई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं - नामांकन तिथि के पहले दिन अध्यक्ष के 10 नामांकन फॉर्म, सभासद के लिए 29 फार्म बिक्री

वही चकरपुर चौकी पुलिस द्वारा डंपर ट्रक को चकरपुर चौकी में खड़ा कर दिया गया है। खटीमा नागरिक अस्पताल के चिकित्सक वीपी सिंह ने सड़क दुर्घटना में वरिष्ट अधिवक्ता की मृत्यु की पुष्टि कर पोस्टमार्टम कराए जाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  रूद्रपुर- यहाँ देवदूत बना आरपीएफ कर्मी, चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान, वीडियो