उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइम

उत्तराखंड- यहाँ शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद युवक ने अपने साथी की पत्थरों से सर कुचलकर उतारा मौत के घाट।

पिथौरागढ़ न्यूज़- पिथौरागढ़ जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। पिथौरागढ़ जनपद के ग्राम सभा पय्यापोड़ी में एक युवक ने शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर युवक के साथ गए 55 वर्षीय व्यक्ति के सर को पत्थरों से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(बड़ी खबर) यहां एसबीआई बैंक मैनेजर पर बैंक के ही गार्ड ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग, पुलिस ने किया अभियुक्त को गिरफ्तार।

वही बताया जा रहा है कि साथ में घर से निकले पड़ोसियों के बीच शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया, और विवाद इतना बढ़ गया कि 24 वर्षीय कपिल सिंह ने अपने साथ आए 55 वर्षीय पड़ोसी बहादुर सिंह को पत्थरों से कुचल कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। इस मामले की सूचना किसी ग्रामीण द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्र पंत, प्रभारी निरीक्षक बुलवाकोट मीनाक्षी देव, प्रभारी जौलजीबी मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल पर गहनता से जांच की। वहीं दूसरी और आरोपी युवक को गांव के लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां रोडवेज की बस ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत।