उत्तराखंड- इस जिले में भारी बारिश का अलर्ट: 28 जुलाई को स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी रहेंगे बंद, DM ने किया अवकाश घोषित

पिथौरागढ़ न्यूज़– भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 28 जुलाई 2025 (सोमवार) को उत्तराखण्ड के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश, गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के इस अलर्ट के मद्देनज़र जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने जिले में एहतियातन एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 28 जुलाई को जनपद पिथौरागढ़ के अंतर्गत संचालित सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। साथ ही समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
हालांकि, जिन विद्यालयों में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के द्वितीय चरण का मतदान निर्धारित है, वे केवल मतदान कार्य हेतु खुले रहेंगे।
मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे समस्त शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें।
🔸 चेतावनी में क्या कहा गया है?
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखण्ड के कई जनपदों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मूसलधार बारिश के दौर की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
🔹 जनहित में अपील:
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम की गंभीरता को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
