उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन के ऊपर गिरा पत्थर, हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत

  • बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा के पास वाहन ऊपर गिरा पत्थर दो लोगों की दर्दनाक मौत।

रुद्रप्रयाग न्यूज़- रुद्रप्रयाग से श्रीनगर की ओर जा रहा एक टेंपो ट्रेवल वाहन के ऊपर आज करीब 3:30 बजे बडा पत्थर गिर गया, जिससे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। उसी वाहन को तत्काल ही जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- चुनाव से पहले कोंग्रेस को जोर का झटका, भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल

 

बुधवार को दोपहर बाद 3:00 से जिले के कहीं हिस्सों में भारी तूफान और बारिश शुरू हुई। इसी दौरान बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह टेंपो ट्रेवल्स संख्या DL 1VC 4832 वाहन रुद्रप्रयाग से श्रीनगर की ओर जा रहा था, कि भारी तूफान और तेज बारिश के बीच नारकोटा के पास एक बड़ा पत्थर वाहन के ऊपर गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नैनीताल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी

 

वही वाहन चालक द्वारा तत्काल ही वाहन को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में घायलों का हाल जानने के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचे सीएम धामी, डॉक्टरों को दिए बेहतर इलाज करने के निर्देश