उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ घास लेने गए दंपति पर भालू ने किया हमला, पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल

चमोली जिले के ज्योर्तिमठ विकासखंड के डुमक गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जंगल में घास लेने गए एक दंपति पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। हमले में 45 वर्षीय सुंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी लीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने इन 31भाजपा नेताओं पर की कार्यवाही

 

 

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, दंपति सुबह घास काटने जंगल गए थे। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे भालू ने उन पर अचानक हमला कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाकर किसी तरह भालू को भगाया, लेकिन तब तक सुंदर सिंह की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग में हुए अधिकारियों के तबादले

 

 

गंभीर रूप से घायल लीला देवी को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

 

 

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने भालू की बढ़ती गतिविधियों को लेकर क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल बताया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- कार से कुचलने का प्रयास करने वाले आईटीआई गैंग के एक आरोपी को हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव के आसपास नियमित गश्त और वन्यजीव नियंत्रण के उपाय बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।