उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- 21 की उम्र में रचा इतिहास: कोट्यूड़ा ताल सीट से निकिता बनीं सबसे युवा बीडीसी सदस्य, 41 वोटों से मिली जीत

अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया ब्लॉक की कोट्यूड़ा ताल क्षेत्र पंचायत सीट से 21 वर्षीय निकिता ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर राजनीति में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बीए की छात्रा निकिता ने अपने प्रतिद्वंदी निशा को 41 वोटों के अंतर से हराकर जनता का विश्वास जीत लिया। उन्हें कुल 456 वोट मिले, जबकि निशा को 415 वोटों से संतोष करना पड़ा। 14 मत रद्द घोषित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा में हादसे के बाद ओवरलोडिंग मामले में अब एक्शन में सरकार, क्षमता से ज्यादा सवारी या माल ढुलाई की तो अब खैर नहीं

 

 

निकिता की जीत की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली, वहां उत्सव का माहौल बन गया। ग्रामीण महिलाओं और युवाओं ने इसे नई पीढ़ी की जीत और महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम बताया। निकिता की सादगी, शिक्षा और सामाजिक मुद्दों को लेकर उनकी जागरूकता ने जनता को खासा प्रभावित किया।

 

 

जीत के बाद मीडिया से बातचीत में निकिता ने कहा, “अब महिलाएं सिर्फ वोट नहीं देंगी, नेतृत्व भी करेंगी।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका प्रमुख एजेंडा क्षेत्र का समग्र विकास है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उत्तराखंड में वर्चुअल माध्यम से किया 15 करोड़ से अधिक की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास

 

 

निकिता का मानना है कि आज की लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और राजनीति में महिलाओं की भूमिका बहुत अहम है। उन्होंने कहा कि गांव की हर लड़की को नेतृत्व की ओर बढ़ना चाहिए और समाज में बदलाव लाने का बीड़ा उठाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) इस तहसील को अब “श्री कैंची धाम” नाम से जाना जाएगा, सीएम धामी ने की घोषणा।

 

 

निकिता की यह जीत न केवल कोट्यूड़ा ताल क्षेत्र के लिए, बल्कि पूरे अल्मोड़ा जनपद और उत्तराखंड की उन तमाम ग्रामीण बेटियों के लिए प्रेरणा है, जो शिक्षा और आत्मविश्वास के साथ समाज में नई राहें बनाना चाहती हैं।