उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड-(बड़ी खबर) यहां एसबीआई बैंक मैनेजर पर बैंक के ही गार्ड ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग, पुलिस ने किया अभियुक्त को गिरफ्तार।

पिथौरागढ़ न्यूज़- उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है । यहाँ पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला में स्थित SBI के ब्रांच मैनेजर पर बैंक के ही गार्ड ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिसके चलते ब्रांच मैनेजर बुरी तरह झुलस गए और वही आनन फानन में मैनेजर को धारचूला के अस्पताल ले जाया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर चेतन ने बताया की मैनेजर मोहमद ओवेस 40 प्रतिशत जल चुके हैं। जिन्हे एयर एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) उत्तराखंड के बेरोजगार लोगों के लिए अच्छी खबर, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में इन पदों पर आई भर्ती, इस तारीख तक करे आवेदन।

जानकारी के मुताबिक धारचूला SBI ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात मोहम्मद आवेश निवासी बिहार और बैंक में ही सिक्योरिटी गार्ड दीपक छेत्री के बीच कुछ विवाद हो गया था। जिससे नाराज होकर गार्ड दीपक ने मैनेजर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे बैंक मैनेजर मोहम्मद आवेश 40 प्रतिशत झुलग गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ युवक ने की अपने ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या, इस हत्याकांड से थर्राया पहाड़....

पिथौरागढ़ के SP लोकेश्वर सिंह ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और बैंक मैनेजर को हेलिकॉप्टर के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है।