उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड -(बड़ी खबर) यहां रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, यात्री सुरक्षित

  • द्वाराहाट से देहरादून जा रही रोडवेज़ की बस नरकोटा के समीप सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटी ,सभी यात्री सुरक्षित।

रुद्रप्रयाग न्यूज़- द्वारहाट से देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस शुक्रवार सुबह नरकोटा से कुछ पहले रोडवेज बस (UK07PA 2852) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग राजेन्द्र सिंह रौतेला पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) सीएम हो तो ऐसा....डीजीपी की जांच के बाद धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत पीआरओ और गनर पर मुकदमा दर्ज, युवक से मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल

वही जानकारी करने पर सवारियों व बस कंडक्टर से पूछताछ करने पर पता चला कि रोडवेज बस द्वाराहाट से से देहरादून जा रही थी, जिसमें करीब 30 से 35 सवारियां बैठी हुई थी, मौके पर सवारियों को सुरक्षित निकलवा कर अन्य वाहनों से यथा स्थान भेजा जा रहा है। कुछ सवारियों को हल्की-फुल्की चोट आई हैं व गंभीर दशा में कोई व्यक्ति नहीं है। चोटिल व्यक्तियों को 108 तथा प्राइवेट वाहनों से अस्पताल भिजवाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: यहाँ हुआ सड़क हादसा, तेज रफ्तार टेंपो हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराया, आठ घायल।