उत्तराखंड -( बड़ी खबर) अग्रिम आदेशों तक आज से गौला नदी के निकासी गेट हुए बंद।
हल्द्वानी न्यूज़– केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने गौला नदी में खनन की अनुमति 30 जून तक बढ़ाने के आदेश जारी नहीं किए हैं। आदेश नहीं आने के कारण गौला नदी बृहस्पतिवार से अग्रिम आदेशों तक बंद हो गई है। अब गौला नदी में 30 जून तक खनन होने का मामला खटाई में पड़ता दिख रहा है।
आपको बताते हुए चले कि शासन ने बीते दिनों खनन की समय सीमा बढ़ाने के आदेश जारी किए थे। इसके लिए नया खनन लक्ष्य भी तय कर दिया गया था। परंतु शासन केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से फॉरेस्ट क्लीरेंस मिलने की उम्मीद लगा रहा था। लेकिन 31 मई तक अनुमति नहीं मिली। इस पर वन निगम ने एक जून से गौला खोलने से इनकार कर दिया है। इसके बाद गौला अग्रिम आदेशों तक बंद हो गई है।
बता दें कि केंद्रीय मंत्रालय के आदेशों के क्रम में उत्तराखंड की नदियों से 31 मई तक ही खनन होता है। गौला नदी में अच्छी मात्रा में आरबीएम और इस बार नदी देर से चलने के कारण शासन ने कुछ दिन पहले आदेश जारी कर गौला नदी से खनन करने की समय सीमा बढ़ाकर 30 जून किया था।