उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ अंतिम संस्कार के बाद खूनखराबा: भांजे की मौत के गम में पहुंचे मामा की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी फरार

रुड़की न्यूज़- पश्चिमी अंबर तालाब मोहल्ले में दो दिनों के भीतर एक ही परिवार में दो मौतों से सनसनी फैल गई। बुधवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग में झुलसकर युवक की मौत हो गई, तो गुरुवार को उसके अंतिम संस्कार के बाद परिजनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि युवक के मामा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के आरोपी चाचा की तलाश में कई टीमें लगा दी हैं।

 

 

क्या है पूरा मामला:
पुलिस के अनुसार, पश्चिमी अंबर तालाब निवासी रजनीश पुंडीर बीड़ी और सिगरेट की सप्लाई का काम करते हैं। रजनीश का अपनी पत्नी सुधा से काफी समय से विवाद चल रहा था। दोनों अलग-अलग मकानों में रहते थे। रजनीश अपने बेटे कुणाल (25) के साथ रहते थे, जबकि सुधा पास ही दूसरे मकान में रह रही थीं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- हरिद्वार नगर निगम भूमि घोटाले में विजिलेंस जांच शुरू, एसपी मुख्यालय रचिता जुयाल को सौंपी कमान

 

 

बुधवार देर रात करीब ढाई बजे रजनीश के मकान में अचानक आग लग गई। घटना में कुणाल बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई कि यह हादसा फ्रिज का कंप्रेसर फटने से हुआ, हालांकि घटना को लेकर संदेह बना हुआ है।

 

 

गुरुवार सुबह सुधा का भाई सोनू चौहान (40) निवासी चिराऊ, थाना बडगांव (सहारनपुर) अपनी पत्नी ममता और मां विमलेश के साथ भांजे की अंतिम क्रिया में शामिल होने रुड़की पहुंचा। भांजे की मौत को लेकर सोनू और उसकी बहन सुधा लगातार सवाल उठा रहे थे, जिससे रजनीश का भाई विक्की नाराज हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) प्रदेश में अब झोला छाप डॉक्टर के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश

 

 

अंतिम संस्कार के बाद हुआ हमला:
शाम को जब सोनू अपने परिजनों के साथ घर लौट रहे थे, तभी विक्की ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में सोनू के गले और सीने पर कई वार किए गए। आरोपी ने गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

 

 

घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सोनू की पत्नी ममता अपने पति को खून से लथपथ देखकर बेहोश हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- मौसम विभाग ने 7 जुलाई तक का मौसम का पूर्वानुमान किया जारी

 

 

अस्पताल में हंगामा, पुलिस अलर्ट:
हत्या की सूचना मिलते ही अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। स्थिति को देखते हुए पुलिस को भीड़ को शांत कराने में मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर माहौल शांत कराया है।

 

 

सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि “फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।”