उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड बोर्ड: 10वीं-12वीं की अंक सुधार परीक्षा का परिणाम इसी माह, मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण में

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की अंक सुधार परीक्षा का परिणाम लंबे इंतजार के बाद अब इसी माह घोषित होने जा रहा है। बोर्ड ने अगस्त में ही नतीजे जारी करने की योजना बनाई थी, लेकिन पंचायत चुनाव, राज्य में आपदा और राजकीय शिक्षक संघ के मूल्यांकन बहिष्कार के चलते इसमें देरी हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सब्जियों की कीमतों में लगी आग, दोगुने हुए दाम, पढ़े रेट लिस्ट

 

 

जानकारी के अनुसार, हाईस्कूल के दो और इंटरमीडिएट के एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को इस परीक्षा के जरिए पास होने का अवसर दिया गया था। इसके लिए 2 से 21 मई तक आवेदन लिए गए थे, जिसमें हाईस्कूल के 8,400 और इंटरमीडिएट के 10,706 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा 4 से 11 अगस्त तक राज्यभर में बनाए गए 97 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(दुःखद) यहां स्टेट हाईवे पर मृत पड़ी भैंस से टकराकर भाजपा नेता की दर्दनाक मौत।

 

 

बोर्ड सचिव विनोद सिमल्टी ने बताया कि शिक्षक संघ के मूल्यांकन बहिष्कार के चलते समय पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं हो पाया। अब अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों की मदद से यह प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि सोमवार तक सभी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो जाएगा। इसके बाद प्रयास किया जा रहा है कि इसी माह अंक सुधार परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- मुख्य सचिव ने राज्य के स्कूलों के लिए जारी किए ये अहम निर्देश