उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ केमिकल फैक्टरी में आग से मालिक समेत दो जिंदा जले

  • हरिद्वार के इब्राहिमपुर में रविवार दे रात की घटना
  • गंभीर रूप से घायल एक कर्मचारी अस्पताल में भर्ती

हरिद्वार न्यूज़– इब्राहिमपुर में गणपति केमिकल फैक्ट्री में रविवार देर रात लगी आग से फैक्ट्री मालिक समेत दो की मौत हो गई। दमकल कर्मियों ने नौ घंटे बाद काबू पाया। आग से फैले धुएं का गुबार आसमान में दूर तक दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) कल होने वाले छात्र संघ चुनाव में छात्रों के हुड़दंग को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने रैपिड एक्शन फोर्स लगाई

 

पुलिस के अनुसार गणपति केमिकल बहादराबाद नाम से चल रही फैक्ट्री में आग की सूचना पर सिडकुल और हरिद्वार से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इस दौरान फैक्ट्री में मौजूद कंपनी मालिक 70 वर्षीय हरिश्चंद्र अग्रवाल निवासी हरिलोक कालोनी ज्वालापुर और 21 वर्षीय कर्मचारी संजय पुत्र डालचंद निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी इब्राहिमपुर की जलकर मौत हो गई। इसके अलावा 35 वर्षीय कर्मचारी जोगिंदर पुत्र जाती राम निवासी रायसी, लक्सर गंभीर रूप से घायल है। उसका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। सूचना पर देररात ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। सोमवार सुबह फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – यहां होमस्टे में नौकरी करने वाली युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, मचा हड़कंप

 

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया फैक्ट्री में तीन लोग थे। इनमें से एक को रविवार रात ही निकाल लिया गया था। दो लोगों के शव सोमवार सुबह मलबे से निकाले गए। एसएसपी ने बताया कि इस तरह की कंपनियों का सत्यापन किया जाएगा। इस कंपनी के लाइसेंस की भी जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- मौसम विभाग ने आज इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट किया जारी