उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ यात्रियों को लेकर जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 16 लोग घायल

चारधाम न्यूज़– बद्रीनाथ राजमार्ग पर कौड़ियाला के समीप तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटने से एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि 16 यात्री घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए एम्स में भर्ती किया गया है। बस में चालक समेत 27 यात्री सवार थे। वही हादसे के बाद से बस का चालक फरार है।

हादसा शनिवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि गुजरात के तीर्थयात्रियों को लेकर दो बसें ऋषिकेश की ओर आ रही थीं। जैसे ही दोनों बसें कौड़ियाला के समीप मोड पर पहुंचीं तो आगे चल रही बस पलट गई। स्थानीय लोगों और दूसरी बस में सवार यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना पर थाना देवप्रयाग और थाना मुनि की रेती की व्यासी चौकी पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ ढालवाला की टीम घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस और एनडीआरएफ के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल 16 यात्रियों को तुरंत एम्स पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक महिला यात्री को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा- 2023 पर आई नई अपडेट

थानाध्यक्ष देवप्रयाग देवराज शर्मा ने बताया कि मृतिका की पहचान कल्पना (32) निवासी अहमदाबाद गुजरात के रूप में हुई है। बस में सवार सभी तीर्थयात्री गुजरात के थे जो यात्रा के बाद ऋषिकेश की ओर लौट रहे थे। वहीं थानाध्यक्ष के मुताबिक बार-बार ढलान होने के कारण बस के ब्रेक गर्म हो गए थे। जब बस कौड़ियाला के समीप मोड़ पर पहुंची तो चालक ब्रेक नहीं लगा पाया और बस पलट गई। हालांकि घटना के बाद से चालक फरार है उसकी तलाश की जा रही है। तीर्थयात्रियों की ओर से शिकायत मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।