उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड निकाय चुनाव 2024- किस नेता पर कितने मुकदमे, इस बार सब पता चलेगा, आपराधिक रिकॉर्ड भी जारी करेगा आयोग

लोकसभा, विधानसभा चुनावों की भांति नगर निकायों के चुनाव में भी दम आजमाने वाले नेताओं को अपना आपराधिक ब्योरा देना होगा। इस ब्योरे को जिला निर्वाचन अधिकारी अपनी वेबसाइट पर प्रसारित करने के साथ ही अखबारों के माध्यम से जनता के बीच तक उसकी सूचना पहुंचाएंगे। पहली बार आयोग ने यह शुरुआत की है।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने संवेदनशीलता का उदाहरण देते हुए सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, दिये बेहतर उपचार के निर्देश

 

 

वार्ड या निकाय अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को इस बार शपथ पत्र पर अपना आपराधिक ब्योरा भी देना होगा। उस प्रत्याशी के खिलाफ किस थाने में किन धाराओं में कितने मुकदमे दर्ज हैं, इसकी सूचना जिलाधिकारी को देनी होगी। जिलाधिकारी के स्तर से सभी ऐसे प्रत्याशियों का यह ब्योरा किसी प्रचार के माध्यम जैसे वेबसाइट आदि पर जारी करनी है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने रामनगर एआरटीओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों में मची अफरा- तफरी

 

जनता के बीच इसकी सूचना अखबारों के माध्यम से दी जाएगी ताकि मतदाता अपने प्रत्याशी का आपराधिक रिकॉर्ड उस वेबसाइट पर देख सकें। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि निकायों में आपराधिक प्रवृत्ति को कम करने, मतदाताओं के बीच उसकी जानकारी देने के मकसद से यह बदलाव किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर उपचुनाव आठवां राउंड-भाजपा 2177 मतों से आगे