उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहां एमबीपीजी कॉलेज के प्रोफेसर साहब शराब पीकर पहुंचे कॉलेज, हुए निलंबित

  • एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के असिस्टेंट प्रोफेसर हुए निलंबित कॉलेज में शराब पीकर आने का है आरोप

देहरादून न्यूज़– यहाँ शासन ने एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शंकर नाथ गोस्वामी को निलंबित कर दिया। उन पर कॉलेज में शराब पीकर आने का आरोप है। निलंबन की अवधि में उन्हें राजकीय महाविद्यालय कांडा बागेश्वर से संबद्ध किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- हाईकोर्ट शिफ्टिंग को लेकर आई बड़ी अपडेट, यहां नहीं अब कहीं और होगा हाईकोर्ट शिफ्ट, पढ़े खबर

असिस्टेंट प्रोफेसर पर आरोप है कि वह महाविद्यालय में शराब पीकर आए। जिससे छात्र-छात्राओं को असहज महसूस करना पड़ा।

वह इस तरह कर चुके हैं। उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगोली की ओर से जारी आदेश के मुताबिक महाविद्यालय में स्वच्छ एवं स्वस्थ शैक्षिक माहौल को ध्यान में रखते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर को 30 नवंबर 2023 तक राजकीय महाविद्यालय कांडा में संबद्ध किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ ट्रक और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में बाइक के उड़े परखच्चे, युवक की दर्दनाक़ मौत, एक घायल

उनका निलंबन तब तक प्रभावी रहेगा जब तक उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही को बताया गया है कि इससे पहले भी समाप्त न कर दिया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) राज्य के मेडिकल कॉलेजो में जल्द ही हिंदी में होगी एमबीबीएस की पढ़ाई, हुई यह तैयारी