उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड क्राइम- यहाँ छह साल के बच्चे की हत्या, पालीथिन बैग में मिला शव

हरिद्वार न्यूज़- शहर कोतवाली क्षेत्र में छह साल के बच्चे की हत्या कर दी गई। बच्चा घर से मोमबत्ती लेने निकला था। 24 घंटे बाद पालीथिन के बैग में बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

प्रथम दृष्टया चुन्नी से गला दबाकर बच्चे की हत्या करने के बाद उसका शव पालीथिन के बैग में भरकर फेंका गया है। जानवरों ने बच्चे के शरीर की कई अंग भी नोच डाले हैं। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मामले की जांच करने और जल्द से जल्द हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – महाशिवरात्रि में जब एसएसपी ने खुद संभाला ट्रैफिक का मोर्चा, 2 घंटे चलाया ट्रैफिक

पुलिस के मुताबिक, चमगादड़ टापू बस्ती, हरिद्वार निवासी राजेश का छह साल का बेटा अजीत गत शुक्रवार को मोमबत्ती लेने के लिए घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। बच्चे के स्वजन ने अपने स्तर से तलाश करने के बाद शनिवार को पुलिस को सूचना दी। इसके बाद से पुलिस और स्वजन बच्चे की तलाश में जुटे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में विजिलेंस का छापा, 3 हजार रुपये की रिश्वत के आरोप में वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार

शनिवार शाम घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक बड़े पालीथिन बैग में बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बच्चे की एक आंख, जबड़ा और एक हाथ जानवरों ने खाया हुआ था। प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि हत्या करने के बाद शव को फेंका गया है।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल, शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी जुटाई। पेशे से ई-रिक्शा चालक राजेश के तीन बच्चों में सबसे बड़ी बेटी है। इसके बाद छह साल का बेटा अजीत था और सबसे छोटा बेटा छह माह का है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) नगर निगम हल्द्वानी व प्राधिकरण की संयुक्त टीम द्वारा अवैध निर्माण कर रहे लोगों पर बड़ी कार्यवाही

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि हत्या के पीछे हर एंगल से जांच की जा रही है। आरोपितों को गिरफ्तार कर जल्द ही पर्दाफाश कर लिया जाएगा।