उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- खाने की तलाश में आबादी में पहुंचा भालू, कनस्तर में फंसा सिर, चार घंटे तक अटकी रही जान, वीडियो

चमोली न्यूज़– खाने की तलाश में आबादी में पहुंचा भालू, कनस्तर में फंसा सिर, चार घंटे तक अटकी रही जान।

 

क्षेत्र में लगातार भालू की दहशत बनी हुई है और बुधवार दोपहर करीब एक बजे तो भालू का बच्चा खाने की तलाश में परसारी गांव में घर तक जा पहुंचा।

 

परसारी गांव में खाने की तलाश में एक भालू का बच्चा घर के पास तक जा पहुंचा और उसका सिर कनस्तर में फंस गया। शाम को करीब चार घंटे बाद वन विभाग के कर्मियों ने भालू को कनस्तर से मुक्त कर जंगल में छोड़ दिया। भालू की उम्र करीब एक साल है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ ग्लेशियर खिसकने से बर्फ में 40 फीट नीचे दबा मिला कमलजीत कौर का शव, शव देखकर बिलख पड़े परिजन, पढ़े पूरी खबर।

 

 

क्षेत्र में लगातार भालू की दहशत बनी हुई है और बुधवार दोपहर करीब एक बजे तो भालू का बच्चा खाने की तलाश में परसारी गांव में घर तक जा पहुंचा। भालू के बच्चे ने कुछ खाने के लिए कनस्तर में मुंह डाला। मगर कनस्तर का मुंह छोटा होने से भालू सिर बाहर नहीं निकल पाया। भालू कनस्तर के साथ ही एक घर की सीढि़यों तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ आबादी की बीच कबाड़ियों के छ: गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन ने पाया आग पर काबू

 

वह कुछ देर तक ऐसे ही घूमता रहा। लोगों ने जब यह देखा तो सूचना वन विभाग को दी। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। वन कर्मियों ने कनस्तर को काटकर शाम करीब पांच बजे भालू के बच्चे को इससे मुक्त कराया और जाल में पकड़ लिया। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ ग्रामीण क्षेत्र में दिनदहाड़े गुलदार दिखने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे वन कर्मी